हमीदिया अस्पताल परिसर में प्रेरणा सेवा ट्रस्ट द्वारा नवीनीकृत प्याऊ का लोकार्पण
भोपाल, 30 अप्रैल – गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत हमीदिया अस्पताल परिसर स्थित मंदिर के समीप बनी प्याऊ, जो स्वर्गीय श्री कृष्ण लाल चुग जी की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुहागवंती चुग जी द्वारा निर्मित कराई गई थी, जो विगत कई वर्षों से बंद थी एवं संचालन नहीं हो पा रहा था, का जीर्णोद्धार कर नवीन ठंडे पानी की मशीन श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहबजादे बाबा जुझार सिंह जी के जन्म दिवस 9 अप्रैल को स्थापित की गई एवं अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर शुभारंभ किया गया।
इस पुनीत कार्य का लोकार्पण प्रेरणा सेवा ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि बाबा द्वारा अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर किया गया। नवीनीकृत प्याऊ में अब ठंडे जल की सुविधा उपलब्ध है, जिससे हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीजों, उनके परिजनों, बाह्य रोग विभाग के आगंतुकों, राहगीरों एवं समीपवर्ती दुकानदारों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल प्राप्त होगा। यह पहल भीषण गर्मी से राहत दिलाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जो समाज में स्वास्थ्य और सेवा की भावना को बढ़ावा देती है।

उक्त प्याऊ, प्रेरणा सेवा ट्रस्ट द्वारा पूरी देखभाल एवं नियमित रूप से संचालित की जावेगी ताकि इस सुविधा का सतत लाभ सुनिश्चित किया जा सके। यह आयोजन स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का भी एक प्रयास है, जिससे जल संरक्षण और स्वच्छ पेयजल की महत्ता को समझा जा सके।
इस अवसर पर श्री शिव मंगल सिंह जी (पूर्व न्यायाधीश), श्री कन्हैयालाल गोदानी, श्री शिव मोहन माथुर, श्री प्रमोद चुग, श्रीमती अंचला माथुर, सरदार जगजीत सिंह, तथा श्री श्याम शरण अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की प्रशंसा की और इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सहयोग की अपील की।
यह पहल न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है, बल्कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादे बाबा जुझार सिंह जी की स्मृति को जनसेवा के माध्यम से जीवंत बनाए रखने का एक सुंदर प्रयास भी है, जो प्रेरणा सेवा ट्रस्ट के सामाजिक समर्पण और मानवता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।