प्रेरणा सेवा ट्रस्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेवा कार्यों में योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान
भोपाल, 8 मार्च 2025: प्रेरणा सेवा ट्रस्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पावन अवसर पर ट्रस्ट में कार्यरत समर्पित महिलाओं का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह संस्था पिछले 30 वर्षों से हमीदिया अस्पताल में भर्ती निर्धन एवं जरूरतमंद मरीजों और उनके परिजनों को भोजन, दवाइयाँ, आवश्यक जाँच, व्हीलचेयर, कपड़े, एंबुलेंस जैसी निःशुल्क सुविधाएँ प्रदान कर रही है, जिससे समाज के असहाय वर्ग को काफी राहत मिली है।

इस अवसर पर ट्रस्ट की संस्थापक श्रीमती प्रकाश कौर खनूजा, अध्यक्ष श्रीमती रश्मि बाबा, सचिव श्रीमती कमलदीप सलूजा, सह-सचिव श्रीमती पिंकी सहोता के साथ-साथ ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टी एवं समाजसेवा से जुड़ी अनेक महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं के इस समूह ने न केवल अस्पताल में सेवा कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित किया, बल्कि अपने समर्पण और परिश्रम से समाज में एक प्रेरणादायक मिसाल भी स्थापित की है।
कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट की ये समर्पित महिलाएं अपने परिवार से बढ़कर समाज सेवा को प्राथमिकता देती हैं और निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सहायता कर रही हैं। उनके इस सेवा भाव ने अनेक जीवनों में उजियाला भरा है और समाज में सहानुभूति एवं मानवता की भावना को बढ़ावा दिया है।

इस अवसर पर ट्रस्ट की संस्थापक श्रीमती प्रकाश कौर खनूजा ने अपने संबोधन में कहा, “समाज सेवा में महिलाओं का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक है। प्रेरणा सेवा ट्रस्ट की यह सेवा यात्रा इन नारीशक्तियों के बिना संभव नहीं होती। हम समाज के सभी वर्गों से अपील करते हैं कि वे इस नेक कार्य में अपना सहयोग अवश्य दें और मानवता की इस सेवा को आगे बढ़ाएं।”
कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक विचारों, महिला सशक्तिकरण के संदेशों और भविष्य में महिलाओं के सामाजिक योगदान को बढ़ावा देने की प्रेरणा के साथ हुआ। इस आयोजन ने सभी उपस्थित जनों को महिला शक्ति और सेवा भाव की महत्ता को समझने और स्वीकार करने का अवसर प्रदान किया।